शिव तांडव स्तोत्र पाठ करने के फायदे, लाभ, नियम, विधि | benefits of shiv tandav stotram in hindi

Amazing benefits of shiv tandav stotram | क्या होगा अगर शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करेंगे रोज़ाना ? 🤯


शिव तांडव स्तोत्र पढ़ने के फ़ायदे और लाभ -

  • जो मनुष्य शिवतांडव स्तोत्र द्वारा भगवान शिव की स्तुति करता है, उससे भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। नियमित रूप से शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से कभी भी धन-सम्पति की कमी नहीं होती है।
  • शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से साधक को साथ ही उत्कृष्ट व्यक्तित्व की प्राप्ति होती है। 
  • यह पाठ करने से व्यक्ति का चेहरा तेजमय होता है, आत्मबल मजबूत होता है। 
  •  शिवतांडव स्तोत्र का पाठ करने से मन की कामना पूर्ण हो जाती है। 
  • माना जाता है कि प्रतिदिन शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से वाणी की सिद्धि भी प्राप्त की जा सकती है। 
  • भगवान शिव नृत्य, चित्रकला, लेखन, योग, ध्यान, समाधी आदि सिद्धियों को प्रदान करने वाले हैं, इसलिए शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से इन सभी विषयों में सफलता प्राप्त होती है। 
  • शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से शनि दोष को कुप्रभावों से भी छुटकारा मिलता है। 
  • जिन लोगों की कुण्डली में सर्प योग, कालसर्प योग या पितृ दोष लगा हुआ हो। उन्हें भी शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। 
Lord Shiva full HD gif image

शिव तांडव स्तोत्र से जुड़ी पौराणिक कथा

रावण को आखिर शिव तांडव स्तोत्र की रचना क्यों करनी पड़ी? इस प्रश्न का उत्तर इस पौराणिक कथा में छिपा है. एक बार रावण अपने पुष्पक विमान पर सवार होकर भ्रमण पर निकला. पुष्पक विमान पर सवार होकर रावण का अभिमान सातवें आसमान पर पहुंच जाता था. क्योंकि इस विमान को उसने भगवान कुबेर से छीना था. जब रावण को अधिक अहंकार होता तो वह पुष्पक विमान पर सवार होकर भ्रमण पर निकलता था. पुष्पक विमान मन की गति से चलने वाला विमान था.

Lord shiv tandav stotram full hd

शिव तांडव स्तोत्र का पाठ कब करें

शिव तांडव स्तोत्र का पाठ प्रदोष व्रत में करना अच्छा माना गया है. इस पाठ को गाकर पढ़ना चाहिए. ऐसा माना जाता है कि गाकर पढ़ने से इसका लाभ बढ़ जाता है. पंचांग के अनुसार आने वाली 26 जनवरी को प्रदोष व्रत है. यह व्रत भगवान शिव को समर्पित है.

Lord shiva meditation | shiv mantra


About The Aakash KV

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments:

Post a Comment