1.वीरभद्र भगवान शिव का एक विनाशकारी रूप है जिसका जन्म भगवान शिव के क्रोध के कारण राजा दक्ष को दंड देने के लिए हुआ था ।
2.एक लोकप्रिय कथा के अनुसार, भगवान शिव ने इस भयावह रूप को तब धारण किया था जब उन्हें माता सती के मृत्यु का समाचार मिला था ।
3.अन्य कहानियां हैं जो कहती हैं कि वीरभद्र भगवान शिव के जटा से उत्पन्न हुए हैं और उनके विनाशकारी पुत्र के रूप में माने जाते है ।
4.कई बार, वीरभद्र की मूर्तियां अलग-अलग हथियारों वाले हाथों से चित्रित की जाती हैं, जिनमें कटार, त्रिशूल, भाला, तलवार आदि समविष्ट हैं ।
5.भगवान शिव के इस विनाशकारी रूप वर्णन भारत के प्राचीन मंदिरों में नक्काशियो जरिए मंदिरों के खम्बों और दीवारों पर पाया जाता है ।
6.दक्षिण भारत में, वीरभद्र को वीरभद्र स्वामी के नाम से जाना जाता है, जो शिव गणों में से एक है और कुछ मंदिरों में एक स्वतंत्र हिंदू भगवान के रूप में उनकी पूजा की जाती है ।
7.क्या आप भगवान शिव से जुड़े इन तथ्यों को जानते है ?
हमें कमेंट बॉक्स में आपके विचार बताइये
1.वीरभद्र भगवान शिव का एक विनाशकारी रूप है जिसका जन्म भगवान शिव के क्रोध के कारण राजा दक्ष को दंड देने के लिए हुआ था ।
2.एक लोकप्रिय कथा के अनुसार, भगवान शिव ने इस भयावह रूप को तब धारण किया था जब उन्हें माता सती के मृत्यु का समाचार मिला था ।
3.अन्य कहानियां हैं जो कहती हैं कि वीरभद्र भगवान शिव के जटा से उत्पन्न हुए हैं और उनके विनाशकारी पुत्र के रूप में माने जाते है ।
4.कई बार, वीरभद्र की मूर्तियां अलग-अलग हथियारों वाले हाथों से चित्रित की जाती हैं, जिनमें कटार, त्रिशूल, भाला, तलवार आदि समविष्ट हैं ।
5.भगवान शिव के इस विनाशकारी रूप वर्णन भारत के प्राचीन मंदिरों में नक्काशियो जरिए मंदिरों के खम्बों और दीवारों पर पाया जाता है ।
6.दक्षिण भारत में, वीरभद्र को वीरभद्र स्वामी के नाम से जाना जाता है, जो शिव गणों में से एक है और कुछ मंदिरों में एक स्वतंत्र हिंदू भगवान के रूप में उनकी पूजा की जाती है ।
7.क्या आप भगवान शिव से जुड़े इन तथ्यों को जानते है ?
हमें कमेंट बॉक्स में आपके विचार बताइये
0 Comments:
Post a Comment