Powerful mantra and chaupai of Ramcharitmanas to win in battle and war

रामचरित्र मानस की चौपाई को रोज बोलने से आपको हर प्रकार के युद्ध एवं लड़ाई में विजय प्राप्त होगी


यह बात आप सभी जानते हैं कि हिंदुस्तान के संस्कृति में रामचरितमानस का एक बहुत ही ज्यादा प्रतिष्ठित एवं सम्मानित ग्रंथ है जिसके अंदर इतने ज्यादा शक्तिशाली मंत्र एवं चौपाइयां हैं जिनका यदि नित्य पाठ किया जाए तो प्राणी अपने जीवन से बड़ी से बड़ी कठिनाइयों से मुक्ति प्राप्त कर अपने जीवन को सफलतापूर्वक जी सकता है।


रामचरित्र मानस में दिए गए मंत्रों एवं चौपाइयों का लाभ उठाने के लिए किसी विशेष विधि-विधान की जरूरत नहीं होती। केवल मात्र हनुमानजी महाराज तथा भगवान श्रीराम को स्मरण कर सच्चे मन से इनका जप करें और तुरंत ही आपकी समस्या का समाधान हो जाता है। 


आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको राम चरित्र मानस के उस चौपाई के बारे में बताएंगे जिस चौपाई को पढ़कर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की लड़ाई युद्ध चल रहा हो उस पर आप आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं तो चौपाई कुछ इस प्रकार है नीचे दी गई आप चौपाई को अवश्य ही पाठ करें :


झगड़े में विजय प्राप्ति के लिए

कृपादृष्‍टि करि वृष्‍टि प्रभु अभय किए सुरवृन्द।
भालु कोल सब हरषे जय सुखधाम मुकुंद ।।


 

About The Aakash KV

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 Comments:

Post a Comment