रामचरित्र मानस की चौपाई को रोज बोलने से आपको हर प्रकार के युद्ध एवं लड़ाई में विजय प्राप्त होगी
रामचरित्र मानस में दिए गए मंत्रों एवं चौपाइयों का लाभ उठाने के लिए किसी विशेष विधि-विधान की जरूरत नहीं होती। केवल मात्र हनुमानजी महाराज तथा भगवान श्रीराम को स्मरण कर सच्चे मन से इनका जप करें और तुरंत ही आपकी समस्या का समाधान हो जाता है।
आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको राम चरित्र मानस के उस चौपाई के बारे में बताएंगे जिस चौपाई को पढ़कर आपके जीवन में किसी भी प्रकार की लड़ाई युद्ध चल रहा हो उस पर आप आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं तो चौपाई कुछ इस प्रकार है नीचे दी गई आप चौपाई को अवश्य ही पाठ करें :
झगड़े में विजय प्राप्ति के लिए
कृपादृष्टि करि वृष्टि प्रभु अभय किए सुरवृन्द।भालु कोल सब हरषे जय सुखधाम मुकुंद ।।
0 Comments:
Post a Comment